Business Ideas in Hindi: 30 हजार महीना कमाने के लिए नौकरी नहीं यह बिज़नेस करे, यहाँ जाने डिटेल्स

Business Ideas in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Ideas in Hindi: जैसा की आप जानते है कि आज के कम्पीटीशन के जमाने मे नौकरी पाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है | वर्तमान मे नौकरी पाने से आसान कोई बिजनेस कर लेना है | बाज़ार मे आज के समय मे बिजनेस के बहुत सारे विकल्प मौजूद है |

बहुत से लोगो को अपनी पढ़ाई और नॉलेज के हिसाब से कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है | लेकिन जब परिवार का प्रेशर बढ़ता है तो वो किसी भी कंपनी में एक सेल्समेन या फिर आँय कोई प्राइवेट नौकरी करते है | ऐसी नौकरी मे न्यूनतम वेतन होता है लेकिन काम बहुत ज्यादा होता है | इस प्रकार की नौकरी करने से अच्छा है कि खुद का कोई बिजनेस किया जाए | आज हम ऐसे ही बिजनेस के बारे मे बताने वाले है तो चलिये शुरू करते है |

क्या बिज़नेस शुरु करे ?

Business Ideas in Hindi
Radium Cutter Machine

इस बिजनेस आइडिया मे हम आपको रेडियम कटिंग मशीन से गाड़ियों की नंबर प्लेट बनाने के साथ साथ अन्य स्टिकर्स जिनकी डिमांड बहुत है के बारे मे बता रहे है | यह मशीन आपको ऑफलाइन मार्केट में या ऑनलाइन मिल जाएगी जिसकी कीमत करीब 20 हजार से 30 हजार रुपये के आसपास मिल जाएगी | यह मशीन कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से भी ऑपरेट हो जाती है |

यह मशीन कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से चला सकता है इसके लिए किसी तरह का कोई कोर्स नहीं करना पड़ता है | इस मशीन से आप रेडियम शीट को काटकर कोई भी डिजाइन बना सकते है | रेडियम पर कुछ भी लिख और प्रिंट कर सकते है | रेडियम अंधेरे में चमकती है इसलिए आजकल इसकी डिमांड बहुत है |

कितनी कमाई होगी इस बिज़नेस से

ज़्यादातर लोग यही समझते है की इस मशीन से सिर्फ नेमप्लेट और गाड़ियों के लिए नंबर, नाम या छोटे मोटे डिजाइन ही बनाये जा सकते है, इस मशीन से सिर्फ यही नहीं बल्कि बहुत कुछ बनाया जा सकता है | आज के समय में लोग घरो के इंटीरियर पर लाखों रुपये खर्च करते है |  घरों में इंटीरियर के लिए बेडरूम की छत पर रात में में चमकने वाले तारे और चांद एंव अन्य कई तरह के स्टिकर लगाए जाते है |

इस मशीन से आप बहुत से रचनात्मक स्टिकर और तस्वीरे बना सकते है | इसके साथ साथ इससे बच्चो की फोटो और मोबाइल पर लगने वाले एंव अन्य कई तरह से स्टिकर और फोटो बनाए जा सकते है | यह बिजनेस आज के समय मे बहुत ट्रेंडिंग मे है | आप इसे शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है |

अन्य रचनात्मक काम

इस मशीन से आप अन्य कई काम भी कर सकते है इससे आप इंडोर प्लांट्स के गमलो को लिए रेडियम डिजाइन बनाये, ये रात के अधरे में अलग ही चमकते है | इसके साथ साथ आजकल शादीयो में और पार्टियों में थीम के हिसाब से नए नए स्टिकर्स लगाए जाते है |

आज के समय में लोगों के पास टाइम की कमी रहती है इसलिए आप ऐसे मौको की तलाश करके उनसे ऑर्डर ले सकते है | जिससे आप का काम बढ्ने के साथ साथ आपकी जानकारी भी बढ़ेगी | कुल मिलकर यह बिजनेस आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करेगा की इससे आप क्या क्या काम करके कमाई कर सकते है |

इसके लिए आप अपने लक्षय निर्धारित करके इसकी मार्केटिंग भी करे | इसके लिए आप लोगो से मिले उनसे आर्डर ले और काम करें | जैसे जैसे आपकी जानकारी बढ़ेगी तो लोगो मे आपकी पहचान बन जाएगी और आपका बिज़नेस भी इसके साथ साथ बढ़ेगा | इस बिजनेस मे आप मेहनत करके कुछ ही सालो में आपने बिज़नेस को एक ब्रांड बना सकते है | इस प्रकार आप इस बिजनेस से बढ़िया कमाई कर सकते है |

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *