Business idea: मार्केट में 6X8 की दुकान में एक लाख इन्वेस्ट करके हर महीने 65000 रूपये कमायें, जाने डिटेल

Business idea
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business idea: अगर आप खुद का कोई बिजनेस करना कहते है और इसके लिए एक लाख रूपये इन्वेस्ट कर सकते है तो आप इस बिजनेस द्वारा प्रति महीने 65000 रूपये की कमाई कर सकते है | यदि आपकी आयु 18 साल या इससे अधिक है, और आप 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट, हाउसवाइफ या रिटायर कर्मचारी है तो  यह बिजनेस आईडिया आपके लिए है तो चलिए इस बिजनेस आईडिया के बारे में विस्तार से चर्चा करते है |

इस बिजनेस में आपको किसी की नौकरी करने की जरूरत नहीं और न ही आपको किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने की जरूरत और ना ही किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केट में जाने की जरूरत है | यह बिजनेस भारतीय रिजर्व बैंक की एक योजना है जिसमे आप 100000 रूपये की इन्वेस्टमेंट करके हर महीने 65000 से ज्यादा कमाई कर सकते है |

क्या है बिजनेस आईडिया

आज के समय में बैंक एटीएम ग्राहकों की सुविधा के लिए लगाये जाते है लेकिन इनकी सिक्यूरिटी की दिक्कत रहती है क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के बाद भी एटीएम सुरक्षित नहीं है | इस समस्या के समाधान के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने White Label ATM नमक एक योजना को लागू किया है |

Business idea
Source: Google

जैसा की पहले बैंक वाले कोई दुकान किराए पर लेकर उसमे एटीएम लगते है लेकिन इस योजना के मुताबिक आप अपनी दुकान में किसी भी बैंक का एटीएम लगवाकर उसका संचालन करेंगे और उस एटीएम में ट्रांजैक्शन पर बैंक द्वारा आपको कमीशन दिया जायेगा | यह कमीशन आपकी दुकान के किराये से काफी अधिक मिलेगा | 

इस बिजनेस में क्या करना होगा ?

आरबीआई की यह योजनायोजन काफी फायदेमंद है | इसमें आपको अपनी खुद की दुकान में एटीएम लगवाना है और उसका संचालन एंव सुरक्षा आपको ही करनी है | इसके अनुसार यह दुकान आपकी है और इस बैंक एटीएम का संचालन करने के लिए आपको इस दुकान में फिजिकल उपस्थित रहना होगा |इस काम में आपके समय का सदुपयोग भी हो जायेगा और इसके साथ साथ इसमें आप LIC जीवन बीमा, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं एवं LOAN इत्यादि भी कर सकते है | 

12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट इस बिज़नेस से कर सकते है अच्छी कमाई

यह बिजनेस आईडिया 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंटस के लिए जो की अभी बेरोजगार है और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, उनके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है | क्योंकि युवा लड़के-लड़कियों को किसी भी सब्जेक्ट पर प्रेजेंटेशन देना ज्यादा कठिन नहीं होता और फाइनेंशियल प्रोडक्टस में युवा बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन दे सकते है | 

12वीं पास, ग्रेजुएट महिलाओं के लिए ये बिज़नेस है काफी फायदेमंद

यदि आप महिला है और आप कोई बिजनेस करना चाहती है तो महिलाओं के लिए बैंक एटीएम का संचालन एक आसान काम है | क्योंकि दुकान में महिला मालिक के होते लोग अनुसाशन में रहेंगे | White Label ATM को 24X7 ओपन करके नहीं रखना होता है | यह मार्केट के समय के अनुसार आप खुला रख सकते है | इसमें आपको सिर्फ संचालन और उपस्थित रहना है | और यह कोई कठिन मेहनत वाला काम भी नहीं है |

Read Also:-Business Idea: ₹50 हजार की इन 2 मशीनों से करें हर महीने ₹45,000 की कमाई, ये है कमाल का बिज़नेस आईडिया

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए अच्छी कमाई वाला है ये बिज़नेस

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए भी यह बिजनेस एक अच्छा विकल्प है | यदि कोई सेवानिवृत कर्मचारी इस बिजनेस में निवेश करता है तो उसके लिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है | इसमें आपकी कमाई भी हो जाएगी और आपके समय का सदुपयोग भी हो जायेगा | इस बिजनेस सबसे अच्छी बात है कि सेवानिवृत कर्मचारी इसके साथ साथ इसमें बीमा एजेंट और पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं संबधी एजेंट बनकर अन्य कमाई भी कर सकते है | इसलिए यह बिजनेस एक अच्छा ओर फायदेमंद बिजनेस हो सकता है |

इस बिज़नेस से होगी इतनी कमाई

इस बिजनेस में ट्रांजैक्शन के अनुसार कमाई होती है | जितने ज्यादा ट्रांजैक्शन होंगे उतना ज्यादा आपको मुनाफा होगा | जैसे की यदि प्रतिदिन औसतन 100 ट्रांजैक्शन के हिसाब से महीने भर में 3000 ट्रांजैक्शन होते है तो आपको इससे हर महीने 25000 रूपये की कमाई होगी | और वहीँ यदि प्रतिदिन औसतन 200 ट्रांजैक्शन के हिसाब से महीने भर में 6000 ट्रांजैक्शन होते है तो इससे आपकी कमाई दुगना 50000 नहीं बल्कि 65000 की होगी | 

Read Also:-Business Idea: सिर्फ एक लैपटॉप से हर महीने घर बैठे हो सकती है लाखों की कमाई, आज ही जानें इस बिज़नेस आईडिया के बारे में

White Label ATM की मुख्य शर्तें

  • आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए |
  • आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो | 
  • एटीएम बूथ ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा जहां सरकारी या प्राइवेट बैंक का एटीएम ना हो | 
  • एटीएम बूथ लगाने के लिए सम्बन्धित बैंक में आवेदन करना होगा |
  • एटीएम बूथ लगाने की दुकान प्राइम लोकेशन पर होनी चाहिए | 
  • इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्राइम लोकेशन को प्राथमिकता दी जाती है |
  • RBI और बैंक के नियमों और निर्देशों का पालन करना होगा | 

एटीएम फ्रेंचाइजी आवेदन कैसे करें

White Label ATM के लिए आवेदन करने की जानकारी RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है | अवेअदन के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड निम्न में दी गई है |

RBI की ऑफिशल वेबसाइट पर White Label ATM बूथ लगाने के लिए अधिकृत बैंक और कंपनियों की लिस्ट दी होती है | 

  • आप उन अधिकृत बैंक और कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 
  • आवेदन में आपसे विभिन्न डाक्यूमेंट्स और लोकेशन के फोटो और वीडियो इत्यादि मांगी जाएगी | 
  • आपका आवेदन स्वीकृत होने पर साइट और आपकी लोकेशन का फिजिकल वेरीफिकेशन किया जायेगा |
  • सभी प्रकार के वेरीफिकेशन क्लियर होने के बाद संबंधित कंपनी की तरफ से आपको LOI (letter of intent) मिल जायेगा | 
  • जब आपको LOI मिल जाये तो आपको कंपनी के अकाउंट में अपन सेटअप पास जमा कराना होता है | 
  • आपसे कम्पनी द्वारा LOI से पहले तक की पूरी प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |
  • LOI के बाद जिस कंपनी के द्वारा LOI जनरेट किया गया है उस कंपनी को सेटअप का कॉस्ट देना होगा जो की  लगभग 100000 रूपये की राशी होगी | 
  • आपकी दुकान में संबंधित कंपनी एटीएम मशीन, इनवर्टर, बैटरी, एसी, सीसीटीवी कैमरा और जरूरी चीजें उपलब्ध कराएगी | 
  • सब सेटअप लगने के बाद बाद आपको अपने एटीएम का संचालन शुरू कर देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *