Business Idea in hindi: भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है ये बिजनेस, जानिए डिटेल

Business Idea in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea in hindi: दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है जो भारत मं काफी चलने वाले बिजनेस में से एक है | वर्तमान में भारत में यह बिजनेस बहुत बढ़िया चल रहा है | यह बिजनेस आब बड़ों शहरो के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अच्छा चल रहा है | तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे में |

यदि आप भी कोई ऐसा बिज़नेस ढूंढ रहे है जिसमे कम लागत आये और कमाई अच्छी हो तो हम आपके लिए एक एसा ही बिजनेस आईडिया लेकर आये है | जाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें की एसा कोनसा बिजनेस है |

 बेकरी बिज़नेस

दोस्तों हम बात कर रहे है बेकरी बिजनेस के बारे में, जेसा की आप जानते ही है की आज के समय में बेकरी के प्रोडक्ट्स की बाज़ार में काफी मांग है क्योंकि इसकी बिक्री अच्छी होती है | बेकरी बिजनेस में आप टेस्टी पेस्ट्री, बिस्किट्स, अलग अलग फ्लेवर के स्वादिष्ट केक और अन्य कई प्रकार के इससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स बना सकते है |

Business Idea in hindi
Source: Google

भारत में सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के खाने, लंच में, पार्टी में और उत्सव इत्यादि में बेकरी प्रोडक्ट्स बिस्किट, कुकीज़, पेस्ट्रीज , ब्रेड, टोस्ट, केक और ऐसे ही अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेश बनी रहती है | ये बेकरी उत्पाद आज के समय में हर किसी के लिए एक रोजमर्रा की चीजें हो गई है |

बेकरी के बिजनेस के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे और आपने अपने आसपास भी देखा होगा कि बेकरी बिजनेस कितना अच्छा और अच्छी कमाई वाला बिजनेस है |

आज से कुछ वर्षों पहले बेकरी बिजनेस सिर्फ शहरों तक ही सिमित था लेकिन अब गावों में भी इसकी एंट्री हो गई है क्योंकि गावों में भी यह बिजनी अच्छा चलता है | जैसा की आजकल गावों में भी इन बेकरी प्रोडक्ट्स की मांग खासकर बर्थडे कैक की डिमांड हो गई है | ऐसे में हम गाँव में ही यह बिजनेस कर सकते है और घर से ही शुरू कर सकते है |

लागत 

बेकरी बिजनेस आप कम लागत से भी शुरू कर सकते है | यदि आप यह बिजनेस घर से शुरू करना चाहते है तो आप इसे 50-60 हजार रूपये से ही शुरू कर सकते है | क्योंकि अगर आप कोई जगह लेकर बेकरी शॉप शुरू कर रहें है तो आपकी इन्वेस्टमेंट बढ़ जाएगी |

इसी के साथ यदि आप यह बिजनेस कुछ बड़े स्टार पर करना चाहते है आपका इसमें निवेश करीब 2 से 3 लाख रूपये का हो जायेगा क्योंकि बड़े लेवल के लिए आपको कर्मचारियों, गौदाम और शॉप की भी जरूरत होगी इस्सके साथ साथ आपको इससे सम्बंधित मशीने भी खरीदनी होगी |

https://hindinewsbizz.com/this-is-a-new-business-of-the-new-era-this-business-will-earn-50000-per-month/

कमाई 

यदि आप बेकरी बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर से करते है तो आप अपने बिजनेस के सभी मैन्युफैक्चरिंग खर्चो को निकलने के बाद हर महीने 20 से 30 हजार रूपये तक का मुनाफा लें सकते है और यह मुनाफा आपकी क्षमता और मेहनत के हिसाब से और भी बढ़ जायेगा | सरकारी विभाग खादी और ग्रामोद्योग आयोग के मुताबिक ये सभी कमाई और लागत आंकड़े केवल अनुमान है क्योंकि मुनाफा और लागत कई कारकों पर निर्भर करते है |

और अगर आप इसी बिजनेस की शुरुआत कुछ बड़े स्तर से करते है तो आप अपनी क्षमता के अनुसार अच्छी कमाई कर सकते है | यदि आप शुरूआत में अपने प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जिन 5% से 10% रखते है तो आप बिक्री के अनुसार इसमें अच्छी कमाई कर सकते है |

जब आप मार्केट में धीरे-धीरे अपना पैर जमा लेते है और लोगों को आप के प्रोडक्ट्स की कौलिटी अच्छी लगने लगती है आपका प्रॉफिट भी बढ़ने लगेगा | आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर पर ध्यान लगाकर पाने प्रोडक्ट्स को लोगों का पसंदीदा बना सकते है जिससे आपको मुनाफा भी अच्छा होने लगेगा |

यह भी पढ़ें: हर महीने 50 हजार रुपए कमाने का मौका, एक बार करना होगा 1.5 लाख रुपए का निवेश

बेकरी बिज़नेस के लिए लाइसेंस व ज़रूरी दस्तावेज 

  • बेकरी परमिट
  • MSME
  • FSSAI लाइसेंस 
  • स्वास्थ्य लाइसेंस 
  • फायर(अग्नि) लाइसेंस
  • ट्रेडमार्क व पेटेंट
  • जीएसटी पंजीकरण 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता इत्यादि |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *