Business Idea: सिर्फ एक लैपटॉप से हर महीने घर बैठे हो सकती है लाखों की कमाई, आज ही जानें इस बिज़नेस आईडिया के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: यदि आप भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में घर से ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिससे आप बिना दुकान, बिना मशीन और बिना सर्विस के सिर्फ अपने एक लैपटॉप से घर बैठे हर महीने एक लाख तक की कमाई कर सकते है | यह बिजनेस स्टूडेंट्स, महिलाएं और सेवानिवृत कर्मचारी घर पर बैठकर ही कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है | तो चलिए इस बिजनेस आईडिया के बारे में विस्तार से जानते है |

क्या है Business Idea ?

भारत में ज्यादातर लोग खाली समय में यूट्यूब पर वीडियो और अन्य सोशल मीडिया एप पर विडियो देखते रहते है, लेकिन अमेरिका में करीब 55% लोग पॉडकास्ट सुनते है | आपने भारत में भी एक FM के विज्ञापन देखे होंगे | भारत में भी ऐसे करोड़ों लोग है जो वीडियो देखने की बजाय अपने काम को निरंतर करते हुए ऑडियो सुनते रहते है  जिससे वो काम भी करते रहते है और उससे उनकी नॉलेज भी बढ़ती रहती है एंव इसके साथ साथ उन्हें ताज़ा जानकारियां भी मिलती रहती और मनोरंजन भी हो जाता है | कुल मिलाकर देखा जाये तो ऑडियो सुनने का जमाना एक बार फिर लौटकर आ गया है | 

Business Idea
Source: Google

तो हम बात कर रहे है ऑनलाइन लोकल रेडियो शुरू करने के बिजनेस के बारे में क्योंकि यही सही समय है की आप अपना ऑनलाइन लोकल रेडियो शुरू कर दें |  ऑनलाइन लोकल रेडियो शुरू करने के लिए लिया आपके पास विकल्प के रूप में युट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित दर्जनों विकल्प है जो की बिलकुल फ्री भी है |

ऑनलाइन लोकल रेडियो के काम में क्या करना होगा ?

Business Idea
Source: Google

ऑनलाइन लोकल रेडियो के काम में आपको लोगों को ताज़ा अपडेट देते रहना होगा और इसके अलावा आपको यह भी देखना होगा की लोग क्या सुनना चाहते है | इस बिजनेस में उदहारण के रूप में बताएं तो निम्न में कुछ बाते बताई गई है जैसे की :- 

  • त्योहारों के समय में इसकी तैयारी कैसे करनी है |
  • पिकनिक के लिए कौन से पर्यटक स्थल पर जायें | 
  • पिकनिक के लिए जाने के लिए हमारे पास कौन कौन से सामान होने चाहिए |
  • रोजमर्रा का सारा सामान कहाँ से अच्छा और सस्ता मिलेगा |
  • युवाओं के लिए सफलता की कहानियां बताएं |
  • बिजनेस में सफलता के लिए Motivational बातें बताये |
  • बाजार में कहां कौन सा सामान कहाँ मिलेगा |
  • स्थानीय लेटेस्ट समाचार इत्यादि बताएं | 
  • स्थानीय लेखकों द्वारा लिखी गई कहानियां बताएं | 
  • स्थानीय उत्सव, सम्मलेन इत्यादि के बारे में बताएं | 
  • स्थानीय सामाजिक समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताएं | 
  • अपने स्थानीय कलाकारों के गीत, कविताएं सुनाना |

इस तरह आप इसी तरह की नईं नईं जानकारियां और अपने शहर की ख़बरों के बारे में बता सकते है | इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जो आप इस पर बता सकते है |

Business Idea for Students

कॉलेज स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट है या अभी स्टडी कर रहें है उनके लिए यह काम बहुत ही मजेदार और सरल काम है | काम के साथ साथ इसकी नोलेज भी बढती है और skill में भी विकास होगा | कॉलेज स्टूडेंट्स की उम्र के श्रोता आपसे जुड़ना जरुर पसंद करेंगे, क्योंकि आप भी इसी आयु वर्ग के है और आपको पता होगा की आपकी आयु वर्ग के लोग क्या सुनना पसंद करते है |

यह भी पढ़ें: Business Idea: ₹50 हजार की इन 2 मशीनों से करें हर महीने ₹45,000 की कमाई, ये है कमाल का बिज़नेस आईडिया

Business Idea for Housewives

घरेलू महिलाएं जो पढ़ी लिखी हो उनको लिए तो यह बिजनेस एक सुनहरा मौका है | कोई भी हाउसवाइफ घर बैठे अपना ऑनलाइन लोकल रेडियो बिजनेस शुरू कर सकती है, क्योंकि महिलाएं रेडियो सुनने की सबसे बड़े श्रोता वर्ग में आती है | ज्यादातर महिलाये अपना घर का काम करते वक्त रेडियो सुनना पसंद करती है | चूँकि लोकल एफएम रेडियो पर केवल गीत संगीत के कार्यक्रम चलते है | लेकिन आप अपने ऑनलाइन रेडियो पर न्यूज़, नॉलेज, इंटरटेनमेंट, स्थानीय ख़बरें और भक्ति सोंग इत्यादि सब प्रसारित कर सकते है जिससे आपके ऑनलाइन रेडिओ बिजनेस की डिमांड अच्छी हो जाएगी| 

https://hindinewsbizz.com/this-business-is-one-of-the-most-running-business-in-india-know-the-details/

Business Idea for Retired Employees

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए भी यह बिजनेस एक अच्छा विकल्प है | यदि कोई सेवानिवृत कर्मचारी इस बिजनेस में निवेश करता है तो उसके लिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है | चाहे तो आप घर बैठे अपना एक रेडियो स्टेशन बनाकर चला सकते है | यदि आपके पास काम ज्यादा हो तो आप कुछ कर्मचारियों और कलाकारों को नियुक्त भी कर सकते है | हम जानते है एक प्रोफेशनल रेडियो स्टेशन की लोकप्रियता जल्दी मिल जाती है | इस बिजनेस सबसे अच्छी बात है कि स्थानीय लोग स्थानीय खबरों और अन्य जानकारियों से कनेक्ट रहना पसंद करते है, इसलिए यह बिजनेस एक अच्छा ओर फायदेमंद बिजनेस हो सकता है | 

बिजनेस शुरू कैसे करें ?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक बढ़िया क्वालिटी का माइक खरीदना होगा और ऑडियो को एडिट करने के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जायेगा | आप घर बैठे अपने लैपटॉप की मदद से ऑडियो एडिट कर प्रसारित कर सकते है | कई कंपनियों के नॉइस कैंसिलेशन वाले माइक आते है जिससे आपको घर में अलग से रेडियो रूम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

इस बिजनेस में आपको विज्ञापनों से भी बड़ी कमाई हो जाएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि विज्ञापन लेने के लिए आपको किसी के पास नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जिन्होंने विज्ञापन देना है वो खुद आपके पास चलकर आएंगे | इस प्रकार आप यह छोटा सा बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *