Business Idea: घर को स्मार्ट बनाने का बिज़नेस शुरू कर दो, होगी मोटी कमाई

Smart Home Business Idea in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea in Hindi: आज के इस आर्टिकल हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जो स्मार्ट बिजनेस भारत के लिए नया है | इस स्मार्ट बिजनेस में कई नई कंपनियां अब एंट्री कर रही है | यह बिजनेस घर और ऑफिस को स्मार्ट बनाने का एक नया स्मार्ट बिजनेस आइडिया है | इस बिजनेस को शुरू कर आप मोटी कमाई कर सकते है | तो चलिए इस बिजनेस के बारे मे विस्तार से चर्चा करते है |

क्या है बिजनेस आइडिया

आज के टेक्नोलॉजी के युग मे नए नए तरह कई बिजनेस ऑप्शन भी खुल गए है और इस युग मे हर काम स्मार्ट होता जा रहा है | यह भी एक ऐसा स्मार्ट बिजनेस आइडिया है ऐसे स्मार्ट बिजनेस से आप घर बैठे एक क्लिक पर लाखों रुपये की आसानी से कमाई कर पाएंगे | यह बिजनेस एक नए जमाने का स्मार्ट बिजनेस है क्योंकि अब फोन के साथ साथ घर और ऑफिस भी स्मार्ट हो रहे है | 

टेक्नोलॉजी के इस दौर में इस कंपनी स्मार्ट द्वारा बिजनेस करने के लिए मोटी कमाई करने का मौका मिल रहा है | यह कंपनी होम ऑटोमेशन की स्टार्टअप कंपनी है इसका नाम पोंगोहोम (Pongo Home) है जो की घर को स्मार्ट बनाने के लिए आपको सारी सुविधाएं मुहैया करवाएगी |

आप इस कंपनी या इसी तरह की किसी अन्य कंपनी की डीलरशिप लेकर या डिस्ट्रीब्यूटर बनकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | इस बिजनेस के जरिए आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकेंगे और खुद के बिजनेस के साथ आप अन्य लोगों को भी रोजगार भी दे सकेंगे |

इस बिजनेस से संबंधित कंपनी पोंगोहोम (Pongohome) कंपनी घर को स्मार्ट होम बनाने का कार्य कर रही है | इस बिजनेस के अंतर्गत कंपनी द्वारा घर और ऑफिस के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट किया जाता है और इसके जरिए आप अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ और  साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकेंगे | आप इस कंपनी की डीलरशिप लेकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है |

डीलरशिप कैसे लें

आप इस कंपनी के साथ जुड़कर यह स्मार्ट बिजनेस शुरू कर सकते है | इस कंपनी की डीलरशिप आप 60,000 रुपये में और 5.50 लाख रुपये देकर आप इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते है | अगर आप इसकी डीलरशिप लेना चाहते है तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पार्टनर बनने के लिए आवेदन कर सकते है |

कंपनी के फाउंडर महादेव कुरहाडे ने बताया है की “हमारे द्वारा न तो कोई टारगेट दिया जाता है और ना ही किसी तरह की कोई पाबंदी लगाई जाती है, हम अपने पार्टनर को सिर्फ पैसे कमाने का बेहतर अवसर प्रदान करते है | इस कंपनी के अभी देश भर में 80 से ज्यादा डीलर है | इस कंपनी के 12000 से ज्यादा ग्राहक है जो की असम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में है | 

कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है

इस बिजनेस से संबंधित कंपनी पोंगोहोम (Pongohome) घर को स्मार्ट होम बनाने का कार्य कर रही है | इस बिजनेस के अंतर्गत कंपनी द्वारा घर और ऑफिस के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट किया जाता है और इसके जरिए आप अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ और  साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकेंगे |

आप इस कंपनी की डीलरशिप लेकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है | डीलरशिप लेने वाले शख्स इस प्रोडक्ट्स को सेल करते है और इससे संबन्धित सर्विस देते है |

कंपनी के प्रोडक्ट

कंपनी पोंगोहोम (Pongohome) घर को स्मार्ट होम बनाने के तीन तरह के प्रोडक्ट है जो की होम ऑटोमेशन, एग्रीकल्चर ऑटोमेशन और सेंसर्स है | होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट से घर को स्मार्ट होम बनाया जाता है और वहीं एग्रीकल्चर ऑटोमेशन की मदद किसान अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से पानी मोटर ऑन कर खेतों में पानी की सिंचाई कर सकते है |

इसी प्रकार लेड सॉल्यूशंस प्रॉडक्ट मे स्मार्ट ट्यूब लाइट्स, ट्यूब लाइट्स, सिलिंग पैनल लाइट्स और डे नाइट सेंसर लाइट्स इत्यादि के विकल्प मिलते है |

इस बिजनेस से कमाई कैसे करें

इस बिजनेस मे एक बेडरूम हॉल और किचन वाले घर को स्मार्ट होम बनाने के लिए ईस पर करीब 10,000 रुपये तक खर्च होंगे | अगर एक रूम में लाइट और पंखे को कंट्रोल करना हो तो इस पर 3,200 रुपये का खर्चा लगेगा | इस पर कंपनी द्वारा आपको अच्छा कमीशन दिया जाएगा | आप हर महीने में ऐसे 10 से 15 क्लाइंट बनाकर आसानी से 30,000 से 40,000 रुपये हर महीने कमाई कर सकते है |

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *