Business Ideas in Hindi- एक लैपटॉप से होगी दस तरीके से लाखों की कमाई, देखें पूरी डिटेल्स

Business Ideas in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Ideas – आज के इस इन्टरनेट और ऑनलाइन की दुनिया में हम अपनी मेहनत के बल पर अच्छी कमाई कर सकते है | इस टेक्नोलोजी के युग में टेक्नोलोजी के साथ साथ दुनिया तेजी से बदल रही है | बढती टेक्नोलजी के कारण मेन पॉवर कम हो रही है और कई बड़ी कंपनियां टेक्नोलॉजी के जरिये अपनी मैन पावर को कम कर रही है |

खासकर प्राइवेट जॉब के क्षेत्र में बढ़िया काम करने वाले एंप्लाइज की भी अपनी जॉब सुरक्षित नहीं है और इसके साथ साथ जॉब करने वाले भी एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए कोई पार्ट टाइम जॉब, कोई वर्क फ्रॉम होम की तलाश में रहते है | यदि आप भी जॉब के अलावा एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते है तो इन 10 तरीकों से घर बैठे सिर्फ लैपटॉप से पार्ट टाइम और फुल टाइम काम करके कमाई कर सकते है |

निम्न दिए गये इन 10 तरीकों से घर बैठे सिर्फ लैपटॉप से पार्ट टाइम और फुल टाइम काम करके कमाई कर सकते है –

1. YouTube channel

आपने सुना होगा की हजारों लोग YouTube channel से पैसे कमा रहे है | YouTube से आप इनकम अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर सकते है लेकिन यदि आप यही काम लैपटॉप की मदद से करते है तो यह मोबाइल की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और आसान है | लैपटॉप से आप YouTube channel बनाकर कमाई कर सकते है | 

आप अपने YouTube channel पर अपनी पसंद के अनुसार या अपनी स्किल के अनुसार विडियो बनाकर कमाई कर सकते है | आज के समय में यह कमाई का एक अच्छा तरीका है लेकिन आपको इसके लिए मेहनती होना पड़ेगा क्योंकि सक्सेस सिर्फ मेहनत मांगती है | 

2. Blogging

दुसरे प्रकार की कमाई का तरीका Blogging है आप अपने लैपटॉप पर कोई ब्लॉग बनाकर अपनी स्किल के अनुसार उस ब्लॉग पर आर्टिकल्स डालकर कमाई कर सकते है | इसके लिए आपको एक डोमेन खरीदना होगा और अपना ब्लॉग तेयार करने बाद उस ब्लॉग पर आपको आर्टिकल लिखने होंगे | जब आपके लिखे हुए आर्टिकल लोग पढेंगे तो उस आर्टिकल में लगी Advertisement पर क्लिक से आपको पैसा आएगा | 

3. Website developing

यदि आपको वेबसाइट डेवलप करना आता है तो आप Website developing का काम करके अपना कैरियर बना सकते है | वर्तमान समय में हम घर बेठे Website developing सीख सकते है क्योंकि इन्टरनेट के विभिन्न माध्यमों से ये आप बहुत आसानीसे सीख सकते है | यह काम आप बिना कोडिंग सीखें, इन्टरनेट के माध्यम से केवल वेबसाइट डेवलपमेंट को समझने के बाद अपनी स्किल डेवेलप कर सकते है | इसके बाद आप मात्र 48 घंटे में वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते है | 

4. Language Translation

आज कल ऑनलाइन Language Translation से भी कई लोग पैसा कमा रहें है दुनिया के ज्यादातर लोगों को कम से कम 2 भाषाएं ही आती हैं लेकिन वे एक ही भाषा में खुद को मजबूत समझते है , दूसरी भाषा में वे खुद को कमजोर समझते है | आप की भी किसी दो भाषाओँ में अच्छी स्किल है तो आप एक ट्रांसलेटर के रूप में अपने लैपटॉप की मदद से काफी अच्छी इनकम कर सकते है ये काम आप फुल टाइम और पार्ट-टाइम कर सकते है |  फ्रीलांसर्स को जॉब उपलब्ध कराने वाली इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटस मौजूद है | इन वेबसाइटस में अपनी प्रोफाइल बनाकर आप कमाई कर सकते है जिनमे FIVERR और LINKEDIN इत्यादि मुख्य है |

5. Digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो आपने सुना होगा | इसका कारोबार बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है भविष्य में भी इसकी डिमांड और बढ़ने वाली है | बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन देते है लेकिन अब तो छोटे शहरों के दुकानदार भी इंटरनेट पर अपने विज्ञापन देने लगे है ऐसे में आप Digital marketing के जरिये उनके प्रोडक्ट की सेल करवाकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है | इसके साथ साथ Affiliate Marketing करके भी अच्छी कमाई कर सकते है |

6. Software development

यदि आप Software development में रूचि रखते है तो आप अपने लैपटॉप पर काम करके इनकम Generate कर सकते है | इस बिजनेस में बहुत पैसा है लकिन आपके पास सॉफ्टवेयर डेवलपर की स्किल होनी चाहिए | आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे या घर बैठे अपने लैपटॉप से सॉफ्टवेयर डेवलप का काम ऑनलाइन कर सकते है | आप जितना अच्छा Software development करेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमी होगी | यदि आपके पास Software development की स्किल नहीं है तो आप सॉफ्टवेयर रिसेलिंग का काम कर सकते है जिसमे आपको किसी सॉफ्टवेयर को सेल करना है, इससे भी आप बढ़िया कमीशन कमा सकते है | 

7. Virtual Assistance

Virtual Assistance वर्तमान में एक नया जॉब है और इन दिनों इसकी काफी डिमांड है | इंटरनेट पर हजारों कंपनियां और अपने कार्य में व्यस्त लोग वर्चुअल असिस्टेंट की तलाश में रहते है | इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर सकते है | Virtual Assistance की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यदि आप अपने क्लाइंट को अच्छा रिजल्ट देते हो तो वह क्लाइंट आपको छोड़ना नहीं चाहेगा और आपके अच्छे प्रदर्शन के कारण आपको बहुत सारा काम भी मिल सकता है |

8. Graphic Design

कुछ वर्ष पहले ग्राफिक डिजाइनिंग एक मुश्किल काम था लेकिन टेक्नोलॉजी के कारण यह काम काफी आसान हो गया है | आज के समय में ग्राफिक डिजाइनर के पास बहुत काम आता है बस हमारे पास स्किल और मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए | वर्तमान में तो बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर डेवलप हो गये है कि यह काम अब बहुत आसान हो गया है | स्कूल के बच्चे भी आज के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते है| अब तो सिर्फ मेहनत और स्किल की जरूरत रह गई है यदि आपनी इसमें रूचि है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है |

9. GST consultant 

भारत में GST consultant के कारोबार की बहुत डिमांड है और यह काम भी बहुत अच्छा चल रहा है | बहुत सारे स्टूडेंट्स यह काम सिर्फ अपने लैपटॉप पर घर बैठे ही  कर रहे है | इस काम में पढ़ी लिखी हाउसवाइफ भी जीएसटी कंसलटेंट का काम करके इंडिपेंडेंट हो सकती है |बस जरूरत है तो सिर्फ एक बार इसके पैटर्न समझने की | इस काम को सीखना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि इन्टरनेट पर इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मौजूद है | आप इंटरनेट से इसकी स्टडी करके यह काम शुरू कर सकते है और किसी का भी जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकते है | यह काम आप अपने घर में बैठकर पूरे भारत में किसी भी क्लाइंट का काम कर सकते है |

Read Also:-Business Idea: बिना बीएससी शुरू करें पेस्टिसाइड का बिज़नेस, हर महीने 1 लाख की कमाई

10. Book writing become a author

जैसा की आप जानते है की पुराने समय में लोग हाथो से पेन से किताब लिखते थे और फिर उनको प्रकाशन के लिए प्रकाशकों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन वर्तमान में वो स्थिति नहीं है आब आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर किताब लेख सकते है और उसे पब्लिश करके इन्टरनेट पर खुद ही बेच सकते है | आपकी किताब की जितनी बिक्री होगी या ऑनलाइन पढ़ी जाएगी उस हिसाब से आपको इसकी कमाई होती रहेगी |

दोस्तों, इस प्रकार की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें | हमारे नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमारे whatsapp चैनल को ज्वाइन करे | आपका दिन शुभ हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *