Business Idea: ₹50 हजार की इन 2 मशीनों से करें हर महीने ₹45,000 की कमाई, ये है कमाल का बिज़नेस आईडिया

Business Idea
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसमे आप सिर्फ 50 हजार रूपये लगाकर शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है | यदि आप भी कोई खुद का बिजनेस करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को कर सकते है | इस बिजनेस आईडिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए तो चलिए शुरू करते है |

दोस्तों, कहीं नौकरी करने और किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर काम करने से बढ़िया है खुद का कोई ऐसा बिजनेस कर लिया जाये जिसमें कम इन्वेस्टमेंट से अच्छी कमाई होती रहे तो हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आईडिया लेकर आये है | इस बिजनेस में आप सिर्फ 50000 लगाकर दो मशीने खरीद कर हर महीने 45000 रुपए की कमाई कर सकते है | तो चलिए शुरू करते है |

क्या है बिजनेस आईडिया ?

हम बात कर रहे ड्रिंकिंग वॉटर प्रोडक्ट से सम्बंधित बिजनेस की | इसके अंतर्गत आप ड्रिंकिंग वॉटर बोटल और पाउच से हटकर ड्रिंकिंग वॉटर सील्ड गिलास बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है | जैसा की आप जानते है की मार्केट में सबसे ज्यादा पानी बिकता है जो की या तो बड़ी कंपनियों की पानी की बोतल के रूप में और या लोकल कंपनी के पानी के पाउच के रूप में बिकता है | ड्रिंकिंग वाटर को प्लास्टिक के गिलास में सील करके हम इसे बेच सकते है जिसमे जरुरत मंद को एक गिलास पानी मिल जायेगा और पानी की वेस्टेज भी कम होगी | 

इस प्रोडक्ट की बिक्री सबसे ज्यादा है पब्लिक प्लेस, कोई उत्सव, बड़े मंदिरों मे और कोई बड़े समारोहों इत्यादि हो जाएगी | हम सब जानते हैं कि 2 रूपये वाले प्लास्टिक के पाउच में सिर्फ फिल्टर वाटर होता है RO वॉटर नहीं होता है | इसी कारण से लोग ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल खरीदते है | यह बिजनेस ड्रिंकिंग वॉटर बोटल और ड्रिंकिंग वॉटर पाउच बिजनेस के बीच का विकल्प है | 

कितनी आएगी लागत 

इसके लिए सबसे पहले आपको एक वॉटर प्यूरीफायर मशीन की जरूरत होगी | आपको किसी कम्पनी की RO वॉटर प्यूरीफायर मशीन करीब 25000 में मिल जाएगी | इसके बाद आपको एक Cup sealing machine की जरूरत होगी जो की आपको लगभग 15000 रूपये की मिल जाएगी | वॉटर प्यूरीफायर मशीन से आप RO वाटर तैयार करेंगे और Cup sealing machine से पानी से भरे गिलास को सील करेंगे | 

इस प्रकार आप इन दोनों मशीनों की मदद से लोगों को ताजा और फ्रेश RO वाटर सप्लाई करेंगे | Cup sealing machine 1 मिनट में लगभग 25 पेपर कप को सील कर सकती है | आपने देखा होगा की हाई प्रोफाइल शादी, पार्टी और कॉर्पोरेट कंपनियों के इवेंट्स जैसे प्रोग्राम्स में अक्सर इसी प्रकार के पानी को उपयोग में लाया जाता है क्योंकि इससे पानी की बचत भी होती है और लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक एक गिलास पानी भी मिल जाता है |

आप Cup sealing machine के उपयोग से ओर भी कई प्रकार के तरल पदार्थ जैसे की फलों के जूस, गन्ने का रस, दही, दूध, छाछ और अन्य प्रकार के लिक्विड को छोटे बड़े पेपर कप में भरकर सील कर सकते है | इस प्रकार आप ड्रिकिंग वाटर के साथ साथ फलों के जूस, गन्ने का रस, दही, दूध, छाछ और अन्य प्रकार के लिक्विड का बिजनेस भी कर सकते है जो कि आपके इस बिजनेस के विस्तार के अच्छे विकल्प है और आपकी इनकम इनकम भी इससे बहुत अच्छी हो जाएगी |

यह भी पढ़ें: Business Idea in hindi: भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है ये बिजनेस, जानिए डिटेल

कौन-कौन कर सकता है ये बिजनेस

  1. पार्ट टाइम बेसिस पर कॉलेज, स्कूल के स्टूडेंटस इस काम को कर सकते है | कोई भी 10 वीं, 12 वी, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स इस अच्छे और नये स्टार्टअप बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है | अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आप थोड़ी ज्यादा पूंजी लगाकर अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते है | 
  2. इस बिजनेस को घरेलू हाउसवाइफ महिलायें फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह ही घर से ही शुरू कर सकती है |  घरेलू हाउसवाइफ महिलाओं के लिए यह बिज़नेस एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है | घरेलू हाउसवाइफ महिलायें इस मशीन से खीर, रायता, दही और छाछ जैसे प्रोडक्ट्स पैक करके मार्केट में बेच सकती है | इन सब प्रोडक्ट्स को आप Cup sealing machine से सील करके मार्केट में सप्लाई कर सकते है | 
  3. नोकरी करने वाले और सेवानिवृत कर्मचारी भी इस बिजनेस में अपने बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करके फुल टाइम और पार्ट टाइम कर सकते है और इससे अच्छी कमाई कर सकते है, क्योंकि इस महंगाई के दौर में कोई पार्ट टाइम बिजनेस कर आप फाइनेंसियली टेंशन फ्री हो सकते है |
https://hindinewsbizz.com/csc-center-kaise-khole/

कितना होगा मुनाफा ?

आज के समय में इस बिजनेस की अच्छी डिमांड है और इससे काफी अच्छा प्रॉफिट मिलता है | एक गिलास पानी की प्रोडक्शन के लिए इसकी लागत को देखे तो यह लगभग डेढ़ रुपए से ज्यादा नहीं होती है और इसके साथ साथ 50 रूपये में बिकने वाला फ्रूट जूस का गिलास लगभग 10 से 20 रूपये की लागत से तेयार हो जायेगा | इस प्रकार से यदि देखा जाये तो आप अपनी खपत के हिसाब से अच्छा मुनाफा कमा सकते है | इस प्रकार के एक मध्यम बिजनेस से आप महीने के लगभग 45000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *