Business ideas in Hindi: 10-11 मशीन लो और उन्हें किराये पर लगाओ, कमाई होगी 2 से 3 लाख रूपये महीने

Business Ideas in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business ideas in Hindi: यदि आप भी अपनी नौकरी या अपने बिजनेस के साथ साथ अन्य Passive Income कमाना चाहते है तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए है | इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप 10-11 मशीने लगाकर, इनके किराये से ही हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है | तो चलिए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते है |

जैसा कि आप जानते है की भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है | भारत में हर समय कोई न कोई त्यौहार, उत्सव और शादी प्रोग्राम चलते रहते है | यहां मनुष्य के जन्म से लेकर आयु पूरी होने तक कई प्रकार के उत्सव मनाए जाते रहे है | इस तरह इन शादियों,त्योहारों और उत्सवों में लोगों को आमंत्रित करना और भोजन कराना भारत की संस्कृति में  अहम् बात है |

इस सब को देखते हुए इन प्रोग्राम्स में बहुत सारे लोगों को भोजन पर आमंत्रित करना और उनके लिए भोजन तेयार करना एक चुनौती रहती है | इसलिए लोग इसके लिए कैटरिंग सर्विस लेते है जो बहुत महंगा पड़ता है और केटरिंग वाले इसे अच्छी तरह संभल नहीं पाते है | इसी कारण से आजकल लोग एक बार फिर खाना बनाने वाली टीम हायर करते है | 

Business ideas in Hindi

इस बिजनेस के तहत आप खाना पिने की चीजे तेयार करने के लिए उपयोगी मशीनों को लगाकर उनका रेंट कमा सकते है | कई प्रकार की मशीन हैं जो फटाफट खाना तैयार करने में मददगार है | आपको उन मशीनों को खरीदकर, शादी पार्टी इत्यादि में उन्हें किराए पर देकर पैसा कमा सकते है | इस सब के लिए उपयोगी कुछ मशीनों के नाम हम दे रहे है | इस मशीनों को लगाकर आप अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते है |

इसके लिए जरूरी यह है कि आप अपने लोकल मार्केट का सर्वे करें और पता लगायें कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार का खान-पान होता है और आप उससे सम्भित मशीनों को खरीद लें | 

ये है वो मशीनें जिन्हें दे सकते है आप किराये

S.No. Machine Name
1. Coffee machine
2. Dosa making machine 
3. Vegetable cutter automatic machine 
4. Laddu peda making automatic machine 
5. Jalebi making automatic machine 
6. Panipuri making machine 
7. Puri Roti papad making automatic machine 
8. Ice cream maker
9. RO water purifier 
10 Pani puri filling machine 
11. spice grinding machine
Read Also:-Business ideas in Hindi: एक लाख में प्रोडक्शन यूनिट लगाकर, महीने के कमायें 3 लाख, सरकार भी देगी आर्थिक मदद

पार्ट टाइम इनकम

अगर आप बिजनेसमेन, नोकरी में और स्टूडेंट्स है तो आप यह बिजनेस कर सकते है | क्योंकि इसमें आपको सिर्फ मशीने लगाकर किराये पर देना है | यदि आपके पास ज्यादा काम है तो आप इसके लिए कोई एक कर्मचारी रख सकते है | इस प्रकार आप अपने बिजनेस, नोकरी और पढाई के साथ साथ यह स्टार्ट अप लगाकर अच्छी कमी कर सकते है | 

घरेलू महिलाओं के लिए शानदार हो सकता है ये बिज़नेस

यदि आप  महिला है और घर के काम करने के बाद बचे समय का सदुपयोग करना चाहती है तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए बहुत अच्छा है | इस बिजनेस को अगर आप छोटे लेवल से शुरू करना चाहती है तो आप छोटी मशीन लगाकर जैसे की कुछ क्रॉकरी और इस प्रकार की मशीनें खरीदकर जो की बर्थडे पार्टी, रोका की रस्म, सगाई और इस प्रकार की छोटी घरेलू पार्टी के लिए व्यंजन बनाने के काम आने वाली इत्यादि मशीने लगाकर शुरू कर सकते है |

सेवानिवृत कर्मचारियों कर सकते है इस बिज़नेस से अच्छी कमाई

Business ideas in Hindi: सेवानिवृत कर्मचारी भी इस बिजनेस को शुरू करके अपने समय का सदुपयोग और कमाई कर सकते है | सेवानिवृत कर्मचारी है और कोई बिजनेस करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है | रिटायर्ड कर्मचारी होने के नाते शहर में आपकी जान पहचान अच्छी होती है, इसके कारण इसके लिए नेटवर्क बनाना और यह काम शुरू करना आपके लिए काफी आसान हो जायेगा | इस बिजनेस में आप अपनी पूंजी के हिसाब से मिशिने खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते है | 

इतनी होगी इस बिज़नेस में लागत और कर सकते है इतनी कमाई

इस प्रकार के बिजनेस में आपको मशीनों पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होता है | इसके बाद आपको काम के हिसाब से नियमित रूप से किराया मिलता रहेगा | देखा जाये तो लगभग 500 मेहमानों वाली किसी एक शादी अथवा पार्टी में जितनी मशीनों की जरूरत होगी उनसे लगभग 10000 रूपये किराया मिल जाता है | इस तरह आप अपनी पूंजी के हिसाब से मशीने खरीद कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है |

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *