SSC CPO SI Recruitment 2024: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 4187 पदों के लिए कर सकते है आवेदन

SSC CPO SI Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC CPO SI Recruitment 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है । जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 4 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक कर सकते है । 

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में आप 4187 पदों के लिए आवेदन कर सकते है| इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवाई गयी है । आवेदन करने से पहले आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें । चलिए जानते है इस भर्ती के बारे में –

SSC CPO SI Recruitment 2024 Highlights

भर्ती का नामSSC CPO SI Recruitment 2024
भर्ती आयोजित करने वाले संस्था का नामStaff Selection Commission (SSC)
पद का नाम सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector (SI))
विज्ञापन संख्याSSC CPO SI Recruitment 2024
कुल पद4187 पद
सैलरी/पे स्केल₹35400- ₹112400/- (Level-6)
जॉब लोकेशनपूरे भारत में (All India)
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की दिनांक4 मार्च 2024 
आवेदन की अंतिम दिनांक28 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

SSC CPO SI Recruitment 2024 Vacancy Details 

एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कुल 4187 पदों की भर्ती का ऑफिशियल घोषणा किया गया है। इस भर्ती में, सब इंस्पेक्टर के लिए दिल्ली पुलिस में 125 पदों की संख्या निर्धारित की गई है, जो कि मेल और फीमेल उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है। इसके अलावा, बीएसएफ के लिए 892 पद, सीआईएसएफ के लिए 1597 पद, सीआरपीएफ के लिए 1172 पद, आईटीबीपी के लिए 278 पद, और एसएसबी के लिए 62 पद रखे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Post NameVacancy
Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Male125
Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Female61
BSF Male847
BSF Female45
CISF Male1437
CISF Female160
CRPF Male1113
CRPF Female59
ITBP Male237
ITBP Female41
SSB Male59
SSB Female3

SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक

इस भर्ती से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दिनांक नीचे दी गयी है –

नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक04 मार्च 2024
आवेदन शुरू होने की दिनांक04 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम दिनांक28 मार्च 2024
फीस जमा करने की अंतिम दिनांक29 मार्च 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की दिनांक30 मार्च से 31 मार्च 2024 
परीक्षा की दिनांक (SSC CPO SI Recruitment 2024 Exam Date)9, 10 और 13 मई 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 Application Fees

SSC CPO SI Recruitment 2024 में सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है। इसके लिए आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

श्रेणीशुल्क
जन/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएसरु. 100/-
एससी/ एसटी/ ईएक्सस/ सभी महिलाएंरु. 0/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

SSC CPO SI Recruitment 2024 Eligibility Criteria

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।
  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन उतीर्ण होना चाहिए ।
  • जो पुरुष आवेदक दिल्ली पुलिस एसआई के लिए आवेदन करना चाहते है उनको फिजिकल के समय ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा |
  • आवेदन करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Educational Qualification

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गयी है। दिल्ली पुलिस एसआई पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के समय ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी आवश्यक है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी श्रेणी में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Age Limit

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। इस भर्ती में आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

क्रमांकविवरण
1.न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
2.अधिकतम आयु: 25 वर्ष
3.आयु की गणना: 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी
4.अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Document

आवेदक को आवेदन करने के समय निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत होगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • 10th, 12th और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर

SSC CPO SI Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी फर्स्ट, फिजिकल टेस्ट, सीबीटी सेकंड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • Tier-I CBT Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Tier-II CBT Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CPO SI Recruitment 2024 Paper-1st

SubjectNo. of QuestionsMax marksDuration
English language & Comprehension20020002 Hours

SSC CPO SI Recruitment 2024 Physical Endurance Test (PET)

Male Candidates:

  • 100 metre race in 16 seconds
  • 1.6 Kms race in 6.5 minutes
  • Long Jump: 3.65 metre in 3 chances
  • High Jump : 1.2 metre in 3 chances
  • Shot put (16 Lbs): 4.5 metre in 3 chances

Female Candidates:

  • 100 metre race in 18 seconds
  • 800 metre race in 4 minutes
  • Long Jump: 2.7 metre in 3 chances
  • High Jump: 0.9 metre in 3 chances.

SSC CPO SI Recruitment 2024 Physical Standard Test

CategoryHeightChest
UnexpandedExpanded
ST (Male)162.5 cm77 cm82 cm
For Other (Male)170 cm80 cm85 cm
ST (Female)157 cm
For Other (Female)154 cm

SSC CPO SI Recruitment 2024 Pay Scale

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए पे-स्केल इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर (सामान्य ड्यूटी) के लिए पोस्ट का वेतनमान स्तर-6 (रुपये 35,400 से रुपये 1,12,400/-) है और इसे ग्रुप ‘बी’ (गैर-गजटेड), गैर-मंत्रालयीय में वर्गीकृत किया गया है।
  • दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) के लिए पोस्ट का वेतनमान स्तर-6 (रुपये 35,400 से रुपये 1,12,400/-) है और इसे दिल्ली पुलिस द्वारा ग्रुप ‘सी’ में वर्गीकृत किया गया है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Process

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा । चलिए जानते है इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बारे में –

  • पहले, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद, होम पेज पर जाकर “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर, “SSC CPO SI Recruitment 2024” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “SSC CPO SI Recruitment 2024” के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब, “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब, आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फिर, अपने आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद, अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा करने के बाद, इसे फाइनल सबमिट करें।
  • अंत में, आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

इस तरह आप ऊपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक 

आवेदन शुरू होने की दिनांक04 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम दिनांक28 मार्च 2024
आवेदन करने का लिंकClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करेंClick Here
टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करेंClick Here
सभी प्रकार की भर्ती की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंHindiNewsBizz.com

SSC CPO SI Recruitment 2024 – FAQs

  1. एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

    एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ।

  2. एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के आवेदन कब शुरू होंगे?

    एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का आवेदन आप 04 मार्च से 28 मार्च 2024 तक कर सकते है ।

  3. एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में कुल कितने पद है?

    एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में आप 4187 पदों के लिए आवेदन कर सकते है ।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *