Railway ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर निकली शानदार भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Railway ALP Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway ALP Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत, कुल 5696 पदों के लिए आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो कि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया और सीधा लिंक नीचे दिए गए हैं। 

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक किए जा सकते हैं। आवेदन करने से पहले, योग्यता, आयु सीमा, और आवेदन शुल्क की सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार देखें।

Railway ALP Recruitment 2024 Highlights 

भर्ती का नाम Railway ALP Recruitment 2024
भर्ती आयोजित करने वाली संस्था का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
पोस्ट का नाम असिस्टेंट लोको पायलट
कौन आवेदन कर सकता है पूरे भारत से सभी योग्य उम्मीदवार
कुल पद 5696 पद
पात्रता मापदंड ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की दिनांक 20 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम दिनांक 19 फरवरी 2024
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
Railway ALP Recruitment 2024

Railway ALP Recruitment 2024 नोटिफिकेशन की जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 है। यदि आप इस भर्ती के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से विवरण प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जो आप 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक कर सकते है।

Railway ALP Recruitment 2024 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक

Events Dates
शोर्ट नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक 18 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक 20 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 19 फरवरी 2024
परीक्षा की दिनांक जल्द ही जारी होगी
Railway ALP Recruitment 2024

Railway ALP Recruitment 2024 Vacancy Details

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में 5696 पदों के लिए भर्ती आयोजित की जायेगी जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

Name of the RRB No of Vacancies
Ahemdabad 238
Ajmer 228
Banglore 473
Bhopal 284
Bhuwaneshwer 280
Bilaspur 1,316
Chandigraph 66
Chennai 148
Gorakhpur 43
Guwahati 62
Jammu and Sirnagar 39
Kolkata 345
Malda 217
Mumbai 547
Muzzaferpur 38
Patna 38
Prayagraj 286
Ranchi 153
Secundarabad 758
Siliguri 67
Tiruvantpuram 70
Total Vacancies 5,696 Vacancies

Age Limit for Railway ALP Recruitment 2024

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए, आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक है। इस भर्ती के लिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को की जाएगी। इसके अलावा, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के लिए सरकार ने आयु सीमा में छूट देने के निर्देश दिए हैं।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • आयु की गणना तिथि: 1 जुलाई 2024

आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

Railway ALP Recruitment 2024 Application Fees

RRB ALP Recruitment 2024 में, सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए आवेदन शुल्क को 500 रुपए रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटी, इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (ईबीसी), महिलाओं, और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क को 250 रुपए रखा गया है। आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।

Category Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 500/-
SC/ ST/ ESM/ Female/ Minorities/ EWS Rs. 250/-
Mode of Payment Online
Railway ALP Recruitment 2024

Railway ALP Recruitment 2024 Educational Qualification

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आईटीआई, डिप्लोमा, या डिग्री होनी चाहिए।

Qualification Matriculation/SSLC pass plus
ITI in specified trades/Act Apprenticeship in the trades of
a) Armature and Coil Winder
b) Electrician
c) Electronics Mechanic
d) Fitter
e) Heat Engine
f) Instrument Mechanic
g) Machinist
h) Mechanic Diesel
i)  Mechanic Motor Vehicle
j) Millwright Maintenance Mechanic
k) Mechanic Radio & TV
l) Refrigeration and Air-conditioning Mechanic
m) Tractor Mechanic
n) Turner
o) WiremanORDiploma in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering in lieu of ITI
सूचना: ITI की जगह पहचाने गए संस्थान से इंजीनियरिंग विषयों के विभिन्न प्रवृत्तियों के संयोजन की अनुमति है। उपर्युक्त इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों की भी इंजीनियरिंग डिप्लोमा की जगह स्वीकृति होगी।
Standard Fitness Medical Standards: A-1
General Fitness: Physically fit in all aspects
Vision Standards:Distant Vision: 6/6, 6/6 without glasses with fogging test (must not accept +2D)
Near Vision: Sn: 0.6, 0.6 without glasses
Candidates must pass the test for Color Vision, Field of Vision, Binocular Vision, Mesopic Vision, etc
Railway ALP Recruitment 2024

Railway ALP Recruitment 2024 में सिलेक्शन प्रोसेस

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • CBT I
  • CBT II
  • Computer-Based Aptitude Test (CBAT)
  • Document Verification

Railway ALP Recruitment 2024  Exam Pattern

Subject Questions Duration
Maths 20 60 Minutes
General Intelligence & Reasoning 25
General Science 20
General Awareness on Current Affairs 10
Total 75  

Railway ALP Recruitment 2024 Stage 2 Exam Pattern

Subject Questions Duration
Stage 2: Part A
General Awareness and Current Affairs 10 90 Minutes
General Intelligence & Reasoning 25
Mathematics 25
Basic Science and Engineering 40
Stage 2: Part B
Relevant Trade 75 60

Railway Loco Pilot Syllabus 2024

Subjects Topics
Railway ALP Paper 1 Syllabus
Logical Reasoning and General Intelligence Syllogism
Mathematical operations
Jumbling
Venn Diagram
Coding and Decoding
Conclusions and Decision-Making
Data Interpretation and Sufficiency
Analogies
Alphabetical and Number Series
Analytical reasoning
Blood relationships
Similarities and Differences
Arguments and Assumptions
General Awareness and Current Affairs Personalities
Sports and Culture
Science & Technology
Economics
Indian Polity
Mathematics Number system
BODMAS
Decimals and Fractions
Percentages
Time and Distance
Geometry and Trigonometry
Square Root
Pipes & Cistern
Ratio and Proportion
Profit and Loss
Mensuration
LCM and HCF
Time and Work
Simple and Compound Interest
Algebra
Elementary Statistics
Age Calculations
Calendar and Clock
General Science Biological Sciences
Physics
Chemistry
Railway ALP Paper 2 Syllabus
General Awareness Personalities,
Science & Technology,
Indian Polity,
Sports,
Culture Economics.
Logical Reasoning and General Intelligence Blood relationships,
Arguments and Assumptions,
Coding and Decoding,
Mathematical operations,
Venn Diagram,
Similarities and Differences,
Syllogism,
Jumbling,
Analogies,
Alphabetical and Number Series,
Data Interpretation and Sufficiency,
Conclusions and Decision Making,
Analytical reasoning,
Statement – Arguments and Assumptions etc.
Mathematics LCM, HCF,
Number system,
BODMAS,
Decimals, Fractions,
Square Root,
Age Calculations,
Mensuration,
Time and Work;
Time and Distance,
Elementary Statistics,
Pipes & Cistern,
Ratio and Proportion,
Percentages,
Simple and Compound Interest,
Algebra,
Geometry, and Trigonometry,
Calendar & Clock,
Profit and Loss
Basic Science & Engineering Speed and Velocity,
Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic, Representation),
Basic Electricity,
Work Power and Energy,
Environment Education,
Occupational Safety and Health,
Heat and Temperature,
Units,
Measurements,
Mass Weight, and Density Levers and Simple Machines,
IT Literacy etc.
Railway ALP Recruitment 2024

Railway Loco Pilot Salary 2024

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए नौकरी पर मिलने वाला वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 से 63200 रुपए तक होगा।

इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट को भत्ते भी मिलेंगे| 

भत्ते में शामिल होंगे –

  • घर किराया भत्ता (HRA)
  • महंगाई भत्ता (DA)
  • चलने का भत्ता (यात्रा किए गए किलोमीटरों के आधार पर)
  • परिवहन भत्ता
  • न्यू पेंशन स्कीम (10% कटौती) आदि।

Railway ALP Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • इसके अलावा आपके पास आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • अभ्यर्थी को आवेदन करते समय अपना फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा|
  • अभ्यर्थी के पास स्वंय का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी होना चाहिए|
  • इसके अलावा अभ्यर्थी के पास आवेदन के समय आधार कार्ड भी होना चाहिए|
  • इसके अलावा अभ्यर्थी जिस सुविधा का लाभ लेना चाहता है उस के पास उस से सम्बंधित दस्तावेज भी होना चाहिए|

Railway ALP Recruitment 2024 Apply Process

अगर आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है|
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज पर Recruitment सेक्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है|
  • वहां पर आपको Railway ALP Recruitment 2024 का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है|
  • इस के बाद आपके सामने इस भर्ती से जुड़ा पूरा नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसे आपको ध्यान से पढ़ लेना है|
  • फिर आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आप से जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक भरना है| 
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने है| 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंटआउट निकाल लेना है और इसे भविष्य के लिए संभालकर रखना है|

इस तरह से आप इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है| 

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें क्लिक करें
हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें क्लिक करें
हमारे इन्स्टाग्राम पेज को फॉलो करें क्लिक करें
हमारे ट्विटर पेज को फॉलो करें क्लिक करें
Railway ALP Recruitment 2024

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *