Business Idea: सर्दियों में सिर्फ 3 महीने में करें पुरे साल भर की कमाई, आज ही शुरू करें यह बिजनेस

Business Idea
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसमे आप सर्दियों के मौसम में सिर्फ तीन महीनों में ही पुरे साल भर की कमाई कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है |

सर्दी का मौसम अब शुरू हो गया है और इस मौसम में आप सिफ 3-4 महीने में ही अच्छी कमाई कर सकते है | इस समय में गर्म कपड़ो की अच्छी डिमांड रहती है | ऐसे में आप गर्म कपड़ों का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते है | लेकिन गर्म कपड़ों के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बातों को ध्यान रखने की जरूरत है |

इस मौसम में आप गर्म कपड़ो का बिजनेस रिटेलर या होलसेलर के रूप में कर सकते है | मौसम के मुताबिक यह बिजनेस बेहतर कमाई दे सकता है | इस आर्टिकल में हम आपको गर्म कपड़ो के बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देने वाले है जैसे माल कहाँ से उपलब्ध होगा, कितनी लागत होगी, कितनी कमाई कर सकते है और कुछ ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में इत्यादि |  तो कृपया इस आर्टिकल में बने रहिये | 

हम सब जानते है की मौसम को देखते हुए बाज़ार में गर्म कपड़ो की मांग और भी बढ़ने लगती है और अपनी शॉप पर लोगों की जरूरत के अनुसार और करंट फेशन के मुताबिक कपड़ों का collection करें ताकि आपकी बिक्री बढ़िया हो |

यह भी पढ़ें: Business Idea: मोटी कमाई करनी है तो आज ही शुरू करें ये बिज़नेस, बन जायेंगे अमीर

सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों का बिजनेस 

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए हमें गर्म कपड़ों की जरूरत होती है ऐसे में यदि हम यह बिजनेस शुरू करें तो सीजन से हिसाब से हम अच्छी कमाई कर सकते है | वहीँ सीजन के हिसाब से नए विंटर वियर्स भी मार्केट में उपलब्ध हो सजते है | आपको गर्म कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको वर्तमान माहोल के मुताबिक विंटर वियर्स की वैरायटी रखनी होगी और आपके पास जितनी ज्यादा वैरायटी होगी, उतनी ही आपकी बिक्री ज्यादा होगी | हाँ एक बात और की यह बिजनेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी शुरू कर सकते है |

कितनी लागत से शुरू कर सकते है ?

विंटर वियर्स बिजनेस को शुरुर करने के लिए लागत की कोई सीमा नहीं है आप अपने पास उपलब्ध पूंजी के हिसाब से आप शुरू कर सकते है | अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसे आप 2 से 3 लाख में ही अपना बिजनेस शुरु कर सकते है और यदि थोड़ा बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसकी लागत 5 से 7 लाख रूपये की आएगी |

कहाँ से मंगवाएं माल ?

बात करे गर्म कपड़ो के बिजनेस के लिए माल की तो आप थोक में गर्म कपड़े पंजाब, हरियाणा, राजस्थान या उत्तर प्रदेश आदि जगहों  में उपलब्ध थोक व्यापारियों से संपर्क कर मंगवा सकते है | इन सभी राज्यों में ऊनी कपड़ों की सभी वेरायटी आपको मिल जाएगी इसके साथ साथ आपके अपने शहर या नजदीकी शहर के होलसेलर से भी माल खरीद सकते है |

मुनाफा कितना हो सकता है ?

इस बिजनेस में आपका मुनाफा कुछ बातों पर निर्भर करता है जिनमे से कुछ बाते आपको निचे बताई गई है |

  1. आपके बिजनेस की लोकेशन
  2. आपके पास विंटर वियर्स की वेरायटी
  3. इस बिजनेस में आपकी लागत
  4. ग्राहकों को हैंडल करने की क्षमता
  5. उस एरिया में आपकी जानकारी
  6. बिजनेस के लिए आपका प्रचार-प्रसार 
  7. बिजनेस में आपकी मेहनत

इस प्रकार इस बिजनेस में आपको उपरोक्त बातों को ध्यान में रखना होगा और काफी हद तक ये आपकी मेहनत पर भी निर्भर करता है | इस बिजनेस में आप आम तौर पर 30 से 40 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते है | इसके साथ साथ आपके पास विंटर वियर्स की Quantity और Quality दोनों होनी चाहिए ये जितनी अधिक होगी उतनी ही आपकी बिक्री ज्यादा होगी |

किन बातों का रखें ध्यान

यह बात ध्यान रखने योग्य है की जिस जगह आप अपना गर्म कपड़ो का माल स्टोर कर रहे है या रख रहे है वह स्थान सुखा होना चाहिए नमी वाला नहीं क्युकी नमी वाली जगह आपके ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए खराब है जिससे नमी के कारण आपके ऊनी और गर्म कपड़ों में फंगस लग सकते है | ऐसे में आपको फायदा होने के बजाय नुकसान होने का रिस्क रहता |

इसके साथ साथ इस बिजनेस में आपको विंटर वियर्स की Quantity और Quality दोनों का भी ध्यान रखना पड़ेगा आपके पास वर्तमान डिमांड और फेशन के अनुसार माल होना चाहिए | इस बिजनेस में आपके पास विंटर वियर्स की Quantity और Quality दोनों होनी चाहिए ये जितनी अधिक होगी उतनी ही आपकी बिक्री ज्यादा होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *